हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी हिन्दू जागरण मंच राँची महानगर श्रावण मास के प्रत्येक सोमवारी कों पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर सेवा कार्य लगया गया। जिसमे मुख्य रूप से श्रद्धालुओं के बीच दूध, बेलपत्र और अगरबत्ती आदी वितरित किया गया।
हिंदू जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष सुजीत सिंह ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर हिंदू जागरण मंच का सेवा शिविर लगाया जाता है जिसमें भक्तों को निशुल्क दूध फूल अगरबत्ती वितरण किया जाता है सुबह 5:00 बजे से स्वयंसेवक बंधुओं भक्तों की सेवा कार्य में लगे हुए थे जिससे आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो भोले बाबा का दर्शन सबको प्राप्त हो इस व्यवस्था में प्रशासन के लोग भी पूरी तरह से मुस्तैद थे और अपनी सेवा कर दे रहे थे।
इस मौके पर प्रान्त संरक्षक रत्नेश कुमार, प्रान्त उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, महानगर संरक्षक राजेश चौधरी,महानगर अध्यक्ष चंदन मिश्रा, सोनू गुप्ता, नमन भारतीय,अमृत रमन,आशीष शर्मा, निखिल वर्मा,अमित कुमार,राजेश अग्रवाल, गणिता जी,राहुल गुप्ता, ऋषभ सिंह,राहुल राजपूत,सूरज चौधरी, विष्णु चौरसिया, अशोक पांडे, रोहित पांडे, अमित अग्रवाल, बिन्दा बरनवाल, सोनू बर्धवाज,रंजय वर्मा,रोशन कुमार, अर्पित सिंह, श्याम कुमार सेकरो कार्यकर्त्ता मौजूत थे। यह जानकारी महानगर मिडिया प्रभारी नमन भारतीय ने दी।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!