Home » श्री श्याम अर्चना का भव्य लोकार्पण कोलकाता के प्रसिद्ध श्याम श्री विनोद कुमार सुल्तानिया के कर कमलों से किया गया

श्री श्याम अर्चना का भव्य लोकार्पण कोलकाता के प्रसिद्ध श्याम श्री विनोद कुमार सुल्तानिया के कर कमलों से किया गया

by Gandiv Live
0 comment

अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर, रांची के दरबार में श्याम भक्त श्री सुरेश चन्द्र पोद्दार द्वारा रचित 300 भजनों की भजन पुस्तिका श्री श्याम अर्चना का भव्य लोकार्पण कोलकाता के प्रसिद्ध श्याम श्री विनोद कुमार जी सुल्तानिया के कर कमलों से किया गया ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु का भव्य एवम विराट श्रृंगार किया गया साथ ही पावन ज्योत प्रज्वलित की गई । इस अवसर पर नगर के प्रमुख धार्मिक एवम सामाजिक 35 संस्थाओं द्वारा श्री सुरेश चन्द्र पोद्दार का श्री श्याम भक्ति के समर्पण के लिए उनका सम्मान किया गया साथ ही बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
कोलकाता से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक श्री आशीष सुल्तानिया द्वारा इस अवसर पर भजनों की अमृत वर्षा की गई ।
मोहन आओ तो सही
श्याम बाबा से जिसका सम्बन्ध है
तेरे संग में रहेंगे ओ मोहाना
ये मेरी अर्जी है वैसी मैं जाऊं
मेरा आपकी कृपा से हर काम हो रहा है
तेरे बैगर सांवरिया जिया नही जाये
तेरी सखी मंगल सखी गाऊरी इत्यादि भजनों पर भक्तगण श्री श्याम प्रभु को रिझाते रहे जिससे पूरा वातावरण श्यामम्य हो गया था । इस अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था ।
रात्रि 8 बजे महाआरती एवम प्रसाद वितरण के साथ कायक्रम का समापन हुआ ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम मण्डल के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश बागला , मंत्री श्री धीरज बंका , विवेक ढांढनीयां, अरुण धनुका , नितेश केजरीवाल , प्रमोद बगरडीया , अशोक लाठ, मनोज सिंघानिया , सुदर्शन चितलांगिया , गौरव परसरामपुरिया ने अपना सहयोग दिया ।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live