राज्यपाल श्री रमेश बैस ने आज झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी एवं राँची के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार झा को राज भवन बुलाकर झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विगत दिनों जारी प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम का विरोध व आंदोलनों की परिस्थिति के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची से कल विरोध प्रदर्शन कर रहे व आंदोलनरत अभ्यर्थियों व व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की।

