धनबाद: से एक हैरान कर देने वाली लव स्टोरी सामने आई है. यहां एक बस्ती में एक लड़की (20 साल) पिछले 50 से अधिक घंटो से अपने कथित प्रेमी के दरवाजे पर धरने पर बैठी है. लड़की अपनी दादी और कुछ जानने वालों के साथ यहां आई है. उसके इस कदम के बाद प्रेमी घर से फरार है. मामला राजगंज थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर का है. यहां एक लड़की अपने प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ हुई है. उसका कहना है कि उत्तम उसका प्रेमी है. उधर, लड़की को धरने पर बैठा देखकर उत्तम घर से फरार हो गया है. वहीं, उत्तम के घरवालों ने अब तक एक बार भी घर का दरवाजा नहीं खोला है. इतना ही नहीं उन्होंने धरने पर बैठी लड़की से बात करने की भी जहमत नहीं उठाई है.
दूसरी ओर कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अपने प्रेमी को पाने के लिए लड़की धरने पर बैठी है. ठंड को देखते हुए आसपास के लोगों ने ठंड से बचने के लिए कंबल और अलाव की व्यवस्था की है. इसके साथ ही मामले की जानकारी राजगंज थाना पुलिस को भी दी है.
लड़की ने बताया कि महेशपुर निवासी उत्तम पटेल से उसकी पहली मुलाकात 4 साल पहले एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के पास हुई थी. इसके बाद उन दोनों में प्रेम परवान चढ़ा और दोनों ने साथ जीने-मारने की कसमें भी खाईं
लड़की ने आगे बताया कि जब उसने युवक से शादी की इच्छा जाहिर की तो वो बहाने बनाने लगा. इतना ही नहीं उसने फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया. इससे आहत होकर वो प्रेमी के घर के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई है।