हजारीबाग। बरही थाना क्षेत्र के बरदाग गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार कोरियाडीह गांव के रहने वाले प्रकाश सिंह की 4 वर्षीय पुत्री परी कुमारी का शव बरदाग गांव के ही एक कुएं से मिली है। परिजनों की माने तो बच्ची संध्या समय अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी क्रम में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने बच्ची को अगवा कर भाग रहे थे। जिसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण मोटरसाइकिल सवार का पीछा करने लगे। इसी क्रम में आंखों से ओझल होकर मोटरसाइकिल सवार के द्वारा गांव के ही एक कुएं में फेंक दिया गया। जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई। इधर बच्ची के शव को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों सको के द्वारा जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। दुखों का पहाड़ टूटने के बाद मृत बच्ची के शव के साथ बच्ची की दादी घंटों गोद में रखकर अस्पताल परिसर में विलाप करती रही। वहीं इस घटना को लेकर बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि यह एक जघन्य मामला है। इस प्रकार का दरिंदगी इस क्षेत्र में अब तक देखने को नहीं मिला है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न दृष्टिकोण से जांच कर रही है। मृत बच्ची के मुंह में झाग भी देखा गया है, डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा हो सकता है।