रांची। उपायुक्त व एसएसपी के आदेश के बावजूद जिले में बालू तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा रहा। बालू तस्करी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्यालय डीएसपी टू प्रवीण कुमार सिंह आज रातू थाना के तिलता बगीचा के नजदीक बालू ले कर जा रहे चार ट्रैक्टरों को रोक कर माईनिंग चालान की मांग की,लेकिन एक भी चालक ने बालू का चालान नहीं दिखाया,उसके बाद डीएसपी श्री सिंह चारो ट्रेक्टरों को जब्त कर रातू थाना भेज दिया।

