मांडर : भाजपा मिलन समारोह के दौरान कांग्रेस के पूर्व युवा नेता सन्नी टोप्पो अपने हजारों समर्थकों के साथ में रविवार को भाजपा का दामन थामा। वही भाजपा मिलन समारोह में युवा नेता सन्नी टोप्पो के समर्थकों ने भी विभिन्न पार्टी से निकलकर सन्नी टोप्पो के साथ-साथ भाजपा में शामिल हुए।
इस दौरान भाजपा में शामिल होने पर युवा नेता सन्नी टोप्पो को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मौके पर भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री बाबूलाल मरांडी सांसद संजय सेठ पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर समेत कई भाजपा के दिग्गज नेता भाजपा के मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।