गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, बच्चे की मौत, मां-पिता झुलसे

By | February 27, 2023
Khunti foto

खूंटी। महादेव टोली में एक मकान में गैस लीकेज होने के कारण आग लग जाने से एक ही परिवार के कई सदस्य बुरी तरह झुलस गए। इनमें से सिकंदर लाल के चार वर्षीय पुत्र शुभम की मौत हो गई। जबकि आग से जलकर गंभीर रूप से घायल उसके पिता सिकंदर लाल, मां नीलू देवी, छह वर्षीय भाई सुमित लाल और नाना सुरेश लाल को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। घटना रविवार शाम की है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित सिकंदर लाल रनिया का मूल निवासी है। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पिछले कुछ वर्षों से महादेव टोली में उमेश गौंझू के पक्के मकान में बतौर किराएदार रह रहा है। सिकंदर लाल आटो चलाकर अपने परिवार का किसी प्रकार जीविकोपार्जन कर रहा है। बताया गया कि शनिवार को वह अपने आवास को बंद कर सपरिवार अपने गांव रनिया गया था। रविवार शाम लगभग 5:30 बजे वह अपने परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ खूंटी स्थित अपने आवास पहुंचा। बताया गया कि जैसे ही उसकी पत्नी नीलू देवी अपने आवास का दरवाजा खोला और प्रवेश के साथ ही स्थित किचन में चाय बनाने की मंशा से माचिस जलाने का प्रयास किया। वैसे ही तेज आवाज के साथ भभककर वहां आग लग गई। अचानक लगी आग की चपेट में नीलम और उसके दोनों बच्चे आ गए। यह देख सिकंदर और उसके ससुर सुरेश लाल तुरंत उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन वे भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। इधर, तेज आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे और आग की तेज लपट में फंसे परिवार को वहां से निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *