📌 गांडीव लाइव डेस्क:
जमशेदपुर: रेल यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। रेलवे बोर्ड ने दो प्रमुख ट्रेनों के विस्तार को हरी झंडी दे दी है। अब बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस बक्सर तक और सगौली–दानापुर एक्सप्रेस नरकटियागंज तक चलेगी।रेल मंत्रालय के कोचिंग निदेशक संजय आर. नीलम ने इस संदर्भ में एक अधिसूचना जारी की है। अब ट्रेन संख्या 22843/22844 बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) बक्सर तक जाएगी। वहीं, ट्रेन संख्या 15515/15516 सगौली–दानापुर एक्सप्रेस (दैनिक) को अब नरकटियागंज तक बढ़ा दिया गया है।

