चतरा और पलामू जिले के सीमा पार स्थित कुटिल-जोबिया जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ है. यह मुठभेड़ सोमवार को हुई है.
बताया जा रहा है कि नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सीआरपीएफ 190 बटालियन और जिला पुलिस के जवानों के साथ नक्सलियों का मुठभेड़ हुआ है.
इस दौरान दोनों ओर से सैंकड़ो राउंड गोलीबारी हुई.खुद पर सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफ़ल रहे. मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है.