जगह जगह कर रहे अवैध कोयला खनन पर सीसीएल प्रबंधन द्वारा डोजरिंग करके बंद कराया गया।
खलारी थाना क्षेत्र के विश्रामपुर कॉलोनी के पीछे और केडीएच खदान के आस पास के एरिया में सीआईएसएफ और सीसीएल की सुरक्षा टीम द्वारा सीआईएसएफ कमाडेंट मांगा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उप समादेष्टा मृत्युंजय स्वामी के नेतृत्व मे संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान आस पास के एरिया से लगभग 35 टन कोयला जब्त किया गया जब्त कोयले को सीसीएल प्रबंधन को सौप दिया गया। उसके बाद ग्रामीणों को भी समझाया गया। जिसमे निरिक्षक ददन सिंह, निरीक्षक सुनील कुमार, निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद, निरिक्षक एल एस मिंज, निरीक्षक सरफराज आलम, उप निरीक्षक अनूप सिंह, सीआईएसएफ के 60 जवान,सीआईएसएफ का महिला दस्ता, सीसीएल मैनेजर साहिर अख्तर खान, सीसीएल एरिया सिक्योरिटी राम पुकार नोनिया शामिल हुए।