धनबाद। पुलिस की वर्दी फाड़ने, वारंटी को जबरन छुड़ा ले जाने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में 9 जनवरी से जेल में बंद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर रंगदारी मामले में भी कार्रवाई हुई है। व्यवसाई से दस लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने ढुल्लू महतो को 19 जनवरी को रिमांड पर लेकर फिर जेल भेज दिया। पुलिस ने रिमांड के लिए 13 जनवरी को कोर्ट में आवेदन दिया था। धनबाद की एमपी-एमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषनी मुर्मू की अदालत ने पुलिस के आवेदन पर प्रोडक्शन वारंट जारी कर जेल प्रशासन को ढुल्लू महतो को कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया था। इस पर अमल करते हुए विधायक को जेल से कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। ज्ञात हो कि ढुल्लू महतो ने वारंटी को पुलिस कस्टडी से जबरन छुड़ाकर ले जाने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर 9 जनवरी को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में सरेंडर किया था।
10 लाख रंगदारी मांगने के मामले में ढुल्लू महतो रिमांड पर, जेल भेजे गए
2