बोकारो। दुर्गा पूजा से पहले मजदूरों को बोनस नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मजदूरों ने जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन किया। इसमें सैकड़ों की संख्या में इस्पात कर्मी व ठेका मजदूर शामिल हुए। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने प्रबंधन को चेतावनी दी है। कहा कि सेल के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि दुर्गा पूजा के पहले बोनस भूगतान नहीं होगा। दुर्गा पूजा से पूर्व मिलने वाले बोनस का मजदूरों व उनके परिजनों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इससे वे पूजा मनाते है। श्री चौधरी ने कहा कि एनजेसीएस के नेता व सेल प्रबंधन नूरा-कुस्ती कर मजदूरों को गुमराह कर रहे है। एनजेसीएस नेताओं में अगर मजदूरों के प्रति संवेदनशीलता रहती तो 40 हजार की जगह 69750/- बोनस मांग करते। कारण, 2021 में 3850 करोड़ मुनाफे पर 3% के आधार पर 21 हजार का भूगतान बोनस के रूप में मजदूरों को हुआ था। इस तरह 2022 में कर बाद मुनाफा 12015 करोड़ ़3%=360,45 करोड़ में 1677 कर्मचारी = 69750/= बोनस बनना चाहिए। मजदूरों को गुमराह करने के लिए आईवाश किया जा रहा है। प्रदर्शन में हसन इमाम, शंकर कुमार, आरबी चौधरी, एनके सिंह, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार, यूसी कुंभकार, सीकेएस मुंडा, आशिक अंसारी, ज्ञानी महतो, रोशन कुमार, तुलसी साव, जेएल चौधरी, ए अंसारी, आरआर सोरेन, आरके मिश्रा, बीएन तिवारी, रामेश्वर मांझी, ओपी चौहान, राजेंद्र प्रसाद, मानिक चंद साह, अशोक कुमार, शशिकांत, शशि •ाूषण, देवेन्द्र गोराई, आदि शामिल थे।
दुर्गा पूजा में बोनस नहीं मिलने पर बोकारो सेल के समक्ष प्रदर्शन
by Gandiv Live
written by Gandiv Live
0 comment
5
Gandiv Live
As the voice behind Gandiv Live, I am dedicated to bringing you the most reliable and trending news stories in Hindi. With a deep understanding of local dynamics and national issues, I aim to deliver insightful content that keeps our readers informed and engaged. Passionate about journalism and storytelling, I focus on covering news that matters, from Ranchi to the rest of the country. My commitment is to uphold the highest standards of journalism, providing a platform where readers can trust every word they read.