पुनर्वास के लिए जमीन लेने के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन-नारेबाजी
रांची। टोनको के लोगों ने कहा कि पुनर्वास के नाम पर आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका टोनको के सभी स्थानीय निवासी विरोध करते है। जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर आज यहां के स्थानीय निवासियों की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि ग्रामवासी अपनी जमीन अधिग्रहण के लिए नहीं देंगे।
इसके बाद ग्रामीणों ने हरवे हथियार के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि एचइसी और एयरपोर्ट के विस्थापितों को पुनर्वास के लिए टोनको में जो भूमि आवंटित किया जा रहा है। उस पर ग्राम टोनको के लागों की सहमति नहीं है।
बैठक में सभी ग्रामीणों ने एक साथ एक स्वर में कहा कि हम जमीन नहीं देंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि एचइसी पूर्व में भी ग्राम टोनको का जमीन अधिग्रहण कर चुकी है और फिर से पुनर्वास के नाम पर अधिग्रहण करना चाह रही है। आज भी एचइसी के खाली जमीनों पर बाहरी लोग अवैध कब्जा कर रह रहे है। बाकी जमीन को एचइसी की जमीन में स्मार्ट सिटी बना कर बाहर के लोगों को बेचा जा रहा है। इसीलिए ग्राम टोनको के ग्रामीण ग्राम सभा कर विरोध किये है। ग्रामसभा में पुनर्वास के नाम पर जमीन नही देने का निर्णय लिया।