Home » खदान में डूबे युवक का शव सात दिनों बाद मिला

खदान में डूबे युवक का शव सात दिनों बाद मिला

by Gandiv Live
0 comment

कोडरमा। डोमचांच थाना क्षेत्र के गुहदर स्थित बंद पत्थर खदान में डूबे रविन्द्र कुमार मेहता का शव सात दिनों बाद बुधवार की सुबह बरामद किया गया। युवक के डूबने के बाद शव बरामदगी की मांग को लेकर दो दिन पहले सोमवार को महेशपुर चौक पर रविन्द्र कुमार मेहता के परिजन आमरण अनशन पर बैठे थे।

1 जनवरी को ढाब रोड निवासी रविंद्र कुमार मेहता डोमचांच के श्मशान घाट के निकट बंद पड़े पत्थर खदान में नहाने गया था और इस दौरान पानी में डूब गया था। पहले तो स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश की पर शव नहीं मिला। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम चार दिनों से शव को निकालने के प्रयास में जुटी थी पर सफलता नहीं मिल रही थी। बुधवार की सुबह खदान से शव को निकाला जा सका, जिसके बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live