चार दिन से लापता 10वीं का छात्र का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका

By | December 18, 2022
dhanbad

परिजनों को आरोप पुलिस यदि सक्रिय रहती तो बच सकती थी बच्चे की जान

धनबाद। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र सें पिछले चार दिनों से लापता स्कूली छात्र का आज सुबह शव मिला। छात्र के घर वाले बेटे की हत्या की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय से सक्रिय हो जाती तो उनका बेटा आज जिंदा होता। बताया गया कि सुंदरनगर के रहने वाले चाय विक्रेता रमेश साव के पुत्र व स्वत्रंत विद्यालय भागा के 10वीं कक्षा के छात्र अजीत साव पिछले चार दिनों से गायब था। आज सुबह जोड़ापोखर बस्ती रायल स्कूल के निकट के तालाब से पुलिस ने छात्र का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है। छात्र की मां रूबी देवी ने बताया कि उनका पुत्र अजीत 14 दिसंबर को दोपहर दो बजे घर से झरिया ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था। जब वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन के बाद जोड़ापोखर थाना को इसकी लिखित जानकारी दी थी। अजीत के मोबाइल फोन की पुलिस ने लोकेशन की जांच की तो पता चला कि उसका मोबाइल जामाडोबा में बंद हो गया है। आखिरी बार उसने पुटकी के रहने वाले एक युवक से बात की है। युवक की पुलिस ने तलाश की तो वह फरार था। मां के अनुसार उसके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस यदि सूचना के बाद सक्रिय होती तो उसके बेटे को बचाया जा सकता था। मां रूबी ने बताया कि स्वत्रंत भागा स्कूल में उसके बेटे को पेंटिंग समेत कई विषयों में जिला स्तर पर पुरस्कार मिल चुका था। रांची में आयोजित पर्यावरण विषय में नाटक प्रस्तुत करने पर भी उसे पुरस्कृत किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *