हाथियों के उत्पात से ओरमांझी के कई गांवों में फसलों को क्षति, उपायुक्त ने लिया जायजा

By | December 10, 2022
DC foto Lead

जंगल की ओर हाथियों को भेजने के लिए कार्रवाई का वन अधिकारियों को दिया निर्देश

रांची। ओरमांझी क्षेत्र में हाथियों का झुंड ने शुक्रवार की रात कई स्थानों में उत्पात मचाया। जिससे ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ा। हाथियों के उत्पात मचाने की सूचना पर आज उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। हाथियों का झुंड सवैया गांव एवं रोला टुंगरी में दो दल में लगभग 40 की संख्या में इकट्ठा हुए थे। लेकिन सवैया से सभी हाथियों का झुंड आज पांचा पंचायत के रोला टुंगरी में सभी हाथियों का झुंड देखा गया। रात को हाथियों के उत्पात के बारे में आज सुबह जायजा लिया गया। पांचा पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने बताया कि नुकसान भारी मात्रा में हुई है। रोला गांव के राजकिशोर महतो के खेत में लगे ड्रिप सिस्टम एवं मटर को तहस-नहस किया गया। हतवाल गांव के मदन महतो के आलू बारी, मतातू गांव के राजकिशोर महतो के बारी में लगे ड्रिप एवं नया मार्चिंग को तहस नहस कर दिया गया। खेत में लगे डीप के सभी सामान को तोड़फोड़ एवं मार्चिंग को नुकसान पहुंचाया गया। मातातू गांव के दिलेश्वर महतो के खेत में लगे धान को नुकसान पहुंचा है। वही पारपांचा के 2 किसानों बालेश्वर महतो एवं मुमताज अंसारी के बारी में लगे आलू को हाथियों ने रौंद दिया है। समाचार मिलने तक वन विभाग कर्मियों का कहना है कि आज जोबला की ओर सभी हाथी के झुंड को ले जाने की कोशिश जा रही है। वही पांचा पंचायत जयडीहा पंचायत एवं चुट्टूपालु पंचायत के विभिन्न गांव में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उपायुक्त ने हाथियों के उत्पात से प्रभावित कई क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित किसानों और ग्रामीणों से पूछताछ की। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराने और हाथियों को जंगल की ओर भेजने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को रात को हाथियों से बचाव के लिए मशाल, पटाखे और अन्य जरूरत के सामान उपलब्ध कराने को कहा। उपायुक्त ने ग्रामीणों से उनके हुए नुकसान के बारे में जाना तथा उन्हें मुआवजा देने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *