Home » झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

by Gandiv Live
0 comment

पंचम विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र  की कार्यवाही समाप्ति के बाद  नया झारखंड विधानसभा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री रबींद्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, सभी मंत्री सहित सभी विधायकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड की समस्त जनता सहित देशवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों का नया-नया रंग लेकर आए, यही मैं ईश्वर से कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यह त्यौहार अद्भुत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश और समाज में पवित्र त्यौहार होली सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है।

होली के दिन लोग आपसी मतभेद भूलकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि होली के अवसर पर राज्यवासियों में आपसी भाईचारा, प्रेम-सौहार्द बना रहेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से होली त्यौहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि झारखंड की समस्त जनता साथ मिलकर रंग रूप, गरीबी-अमीरी, जाति-धर्म से ऊपर उठकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम करें, होली के अवसर पर हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने जमकर उड़ाए अबीर-गुलाल

banner

होली मिलन समारोह के दौरान  मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री सहित विधायकों ने ढोलक और झाल बजाकर होली का गाना गाया। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी मंत्री एवं विधायकों को जमकर अबीर-गुलाल लगाया और होली की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी।

You may also like

Leave a Comment

Soledad is the Best Newspaper and Magazine WordPress Theme with tons of options and demos ready to import. This theme is perfect for blogs and excellent for online stores, news, magazine or review sites.

Buy Soledad now!

u00a92022u00a0Soledad.u00a0All Right Reserved. Designed and Developed byu00a0Penci Design.