रमना बस स्टैंड से कोलझिकी के मुखिया को एसीबी की टीम ने दबोचा
गढ़वा। नगर उंटारी प्रखंड की कोलझिकी पंचायत के मुखिया अजय गुप्ता को एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। मुखिया की गिरफ्तारी रमना से की गई है। रमना बस स्टैंड पर 15 हजार रुपये घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने मुखिया को रंगेहाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे लेकर पलामू चली गयी है। जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित एक व्यक्ति से वह घूस की मांग कर रहा था। इसके बाद उस व्यक्ति ने इसकी सूचना एसीबी को दे दी एसीबी ने इस मामले की पहले गहनता से छानबीन की। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद एसीबी ने एक टीम का गठन कर ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मुखिया ने गढ़वा से लौटने के दौरान उस व्यक्ति को घूस की रकम 15 हजार रुपये के साथ रमना बुलाया था। रमना बस स्टैंड पर उस व्यक्ति से 15 हजार रुपये लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे लेकर पलामू चली गयी है।