सीबीआई ने बीसीसीएल के कार्मिक प्रबंधन को घूस के पैसे के साथ किया गिरफ्तार

By | March 2, 2023
Dhanbad BCCL Lead foto


साढ़े नौ घंटे तक उनके आवास और कार्यालय को खंगाला, कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त

धनबाद। सीबीआई की टीम ने बीसीसीएल के एक कर्मी की शिकायत पर रिश्वत की रकम के साथ कार्मिक प्रबंधक को धर दबोचा। सीबीआई की टीम ने कार्मिक प्रबंधक कार्यालय में साढ़े 9 घंटे तक कागजातों को खंगाला। बीसीसीएल अधिकारी के छाताबाद आवास और ओडिशा के पारादीप में पैतृक आवास में सीबीआई ने छापेमारी की। बुधवार देर रात तक हुई कार्रवाई के बाद सीबीआई ने आरोपी कार्मिक प्रबंधक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। सीबीआई की 10 सदस्य टीम ने बीसीसीएल कर्मचारी सत्येंद्र सिन्हा की शिकायत पर बीसीसीएल ब्लॉक दो एरिया कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक के कार्यालय में बुधवार दोपहर को छापेमारी की थी। कार्मिक प्रबंधक को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया था। सीबीआई की टीम 9:30 घंटे तक कार्मिक प्रबंधन के कार्यालय और आवास में जांच की। जांच में कागजातों को खंगाला, इसके बाद कई महत्वपूर्ण कागजातों को जब्त कर लिया गया। रात करीब 11:30 बजे सीबीआई की टीम कार्मिक प्रबंधक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण कागजात को भी सीबीआई की टीम साथ ले गई। केंद्रीय जांच एजेंसी की इस कार्यवाई से बीसीसीएल ब्लॉक दो और वरोरा एरिया के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों में हड़कंप मच गई है। वहीं मामले को लेकर सीबीआई की टीम अब तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *