झारखंड होकर जा रहा 50 करोड़ रुपये का ब्राउन सुगर पकड़ाया

By | January 19, 2023
Braun Sugsr foto

उत्तर प्रदेश का ट्रक कर रहा था तस्करी, बंगाल एसटीएफ ने पकड़ा

धनबाद। उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा करीब 50 करोड़ का ब्राउन सुगर के कच्चे माल को पकड़ा गया। पश्चिम बंगाल के एसटीएफ ने पश्चिम बर्दवान जिला के कांकसा थाना क्षेत्र के बासकोपा टोल प्लाजा के पास बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक ब्राउन शुगर का कच्चा माल और केमिकल समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद ब्राउन शुगर के कच्चे माल की कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस के मुताबिक ट्रक उत्तर प्रदेश से बंगाल आ रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में दो पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के पलासी के रहने वाले हैं। जबकि दो लोगों में एक ट्रक का चालक और दूसरा खलासी है। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश से आया ये ट्रक ब्राउन शुगर का कच्चा माल उतारकर नदिया ले जाने के फिराक में तस्कर था। लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ को इसकी भनक मिल गयी। जिसके बाद कच्चा माल समेत तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *