एक फरवरी से बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई है. स्टूडेंट अपने सेंटर जाकर एग्जाम दे रहे हैं. इसी बीच एक ऐसी खबर आई जिसे पढ़ हर कोई सोच में पढ़ गया. नालंदा में एक परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर में ही बेहोश हो गया. इसकी वजह बनी लड़कियां.
मनीष शंकर नाम का ये स्टूडेंट अपने सेंटर पर एक साथ 500 लड़कियां देखकर बेहोश (Boy Admitted In Hospital After He Finds Himself Alone In Exam Hall) हो गया. मनीष का सेंटर जिस क्लास में आया था, वहां पर उसे छोड़ सभी लड़कियां थीं. इस सेंटर पर करीब 500 लड़कियां थीं. बेहोश होने पर मनीष को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष शंकर अल्लाम इकबाल कॉलेज में पढ़ता है. उसका सेंटर बिहार शरीफ के ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल में आया. जब वो परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचा तो वहां पर सभी लड़कियों को देख उसकी हालत खराब हो गई और वो बेहोश हो गया. एग्जाम सेंटर में खुद को अकेला पा वो नर्वस हो गया. इस सेंटर पर सभी लड़कियों के बीच वो अकेला लड़का था और ये देख उसे चक्कर आ गए.
मनीष की चाची ने बताया, ‘वह एग्जाम सेंटर गया और देखा कि कमरा लड़कियों से भरा हुआ था. इससे वो घबरा गया और उसे बुखार आ गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.’ इस घटना का वीडियो काफी वायरल है.