Home » बीजेपी का धरना 21 फरवरी से

बीजेपी का धरना 21 फरवरी से

by Gandiv Live
0 comment

गिरिडीह | ढ़िबरा व्यवसाय को वैध करने की मांग को लेकर बीजेपी आगामी 21 फरवरी से जिला समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देगी. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व सीएम सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी करेंगे. धरना की तैयारी पूरी कर ली गई है. धरना में ढ़िबरा व्यवसाय से जुड़े मजदूर, कारोबारी और हजारों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

बीजेपी नेता सह कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में ढ़िबरा चुनने से जुड़े मजदूरों और कारोबारियो को परेशान किया जा रहा है. कई मजदूर अपनी रैयती जमीन का उत्खनन कर ढ़िबरा निकाल रहे हैं. बावजूद इसके मजदूरों को परेशान किया जा रहा है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि पिछले कई महीनों से वन और खनन विभाग ढ़िबरा लदे वाहनों को पकड़ रहा है. इस क्षेत्र के गरीब लोगों की जीविका ढ़िबरा चुनने से जुड़ा है. ढ़िबरा चुनवे वाले लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि धरना कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के अलावा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, पूर्व विधायक महेंद्र महतो, बीजेपी नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह, प्रणव वर्मा समेत पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live