बायोम इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही देश के जाने माने मेडिकल कॉलजों में नामांकन का रास्ता साफ कर लिया है. इसमें बायोम इंस्टीट्यूट के सिद्धार्थ अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक 373 और 623 अंक प्राप्त कर राज्य के टॉपरों की लिस्ट में जगह बनाई है. वे संस्थान में दो वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र हैं.
इसके साथ ही अभिषेक कुमार कसेरा ने 603 अंक, करण सिंह ने 602 अंक, मोहम्मद ओवैस रजा ने 596 अंक, करण भास्कर सिंह ने 595 अंक, ऋतिक दुबे ने 577 अंक, राहुल कुमार मिश्रा ने 577 अंक, मोहम्मद तौफीक ने 575 अंक, सुजाता रानी ने 571 अंक, दिव्या कुमारी ने 570 अंक प्राप्त किए हैं. संस्थान के 1800 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी की परीक्षा दी थी. जिसमें से 1621 स्टूडेंट्स ने परीक्षा क्वालीफाई किया है.
सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने सभी प्रकार के डाउट को दूर करने में मदद किए, पैटर्न के अनुसार बेहतरीन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया गया, लगातार मॉक टेस्ट ले कर गलतियों को सुधरवाया गया. वहीं रिजल्ट आने के बाद संस्थान में उत्साह और उमंग का माहौल नजर आया. सफल छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी संस्थान पहुंचे.
रैंकर,रेसर और रनर बैच का शानदार प्रदर्शन
बायोम इंस्टीट्यूट में संचालित विभिन्न बैच के विद्यार्थियों के प्रदर्शन का आंकलन किया गया. सभी विद्यार्थियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. रैंकर,रेसर और रनर बैच के 115 छात्र छात्राओं ने नीट यूजी की परीक्षा में शामिल हुए, इसमें 103 छात्र छात्राओं ने क्वालीफाई किया है. संस्थान के 216 से ज्यादा छात्राओं को मेडिकल कॉलेज मिलने की संभावना है. बता दें संस्थान का टारगेट बैच 26 जून से, फाउंडेशन बैच 3 जुलाई से, लक्ष्य बैच 3 जुलाई से शुरू होगा.

कठिन पेपर के बावजूद भी संस्थान के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है : पंकज सिंह
बायोम इंस्टीट्यूट के एमडी सह निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि नीट यूजी 2025 की परीक्षा में कठिन पेपर थे. इसके बावजूद भी संस्थान के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है. कई स्टूडेंट्स ने झारखंड के टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. संस्थान के 216 से ज्यादा छात्र छात्राओं को देश के जाने-माने मेडिकल कॉलेजों में नामांकन का अवसर मिलेगा.
नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर सके इसके लिए संस्था के शिक्षक लगातार प्रयासरत रहते है. विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही हैं. विद्यार्थियों के बेहतर गाइडेंस के लिए उच्च स्तरीय स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है. नियमित रूप से क्लासरूम टेस्ट सीरीज और ऑल इंडिया लेवल टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है. उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी.
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!