रांची | जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चांदनी चौक स्थित टोनको रोड़ में कार ने एक ऑटो में टक्कर मार दी है. ऑटो स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा है. तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी. जिसमें कई बच्चे घायल हो गये. कुछ बच्चे को हल्की चोट आयी है तो कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.