आपसी विवाद में युवक पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव में दो पक्षों के बीच झड़प में युवक पर पेट्रोल डालकर माचिस मार दिया गया है. पीड़ित दीपक सोनी इस घटना में बुरी तरह झुलस गया है. युवक का सर और चेहरा जल गया है. उसे इलाज के लिए आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया. लेकिन स्थिति गंभीर होने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर थाना पर प्रभारी योगेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और जख्मी युवक को अस्पताल लाया. उधर घटना के बाद गांव में आक्रोश में माहौल है.
पीड़ित दीपक सोनी ने बताया कि ‘हमारे घर के पास असम असमुदुद्दीन अंसारी दूसरे अन्य व्यक्ति से किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा और गाली गलौज कर रहा था. जिसके बाद मैं अपने घर से निकला और बीच बचाव करने का प्रयास किया. उतना ही में असमुदुद्दीन अंसारी के द्वारा मेरे ऊपर गाली गलौज करते हुए पेट्रोल छिड़ककर माचिस मार कर हत्या करने का प्रयास किया गया. घटना के बाद किस तरह आसपास के लोगों के द्वारा बीच-बचाव कर कर मुझे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है. ‘ घटना लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.