रोजगार मेला के तहत अर्जुन मुंडा ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

By | November 22, 2022
Untitled 8 copy 17

रांची । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला के तहत देश के 45 स्थानों के 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें। साथ ही प्रधानमंत्री ने कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल का भी शुभारंभ किया। रोजागार मेला के तहत जनजातीय मामलों के कैबिनेट मंत्री (केंद्रीय मंत्री) अर्जुन मुंडा ने भी राजधानी रांची में सेंबो स्थित सीआरपीएफ कैंप में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा।
पीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक माह से इसी प्रकार के अभियान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकारों के होने के यही फायदे हैं। युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने का यह सिलसिला जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *