Home » बिजली की लचर व्यवस्था के विरोध में आजसू का इरबा में प्रदर्शन

बिजली की लचर व्यवस्था के विरोध में आजसू का इरबा में प्रदर्शन

by Gandiv Live
0 comment

रांची। बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर ओरमांझी प्रखंड आजसू पार्टी के कार्यकतार्ओं ने प्रखण्ड अध्यक्ष दिगंबर महतो के नेतृत्व बिजली कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बिजली की अनियमित आपूर्ति के विरोध में कार्यकर्ताओं ने इरबा बिजली सबस्टेशन का घेराव और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के जिला सचिव रामधन बेदिया शामिल हुए। प्रदर्शन के बाद कार्यकतार्ओं ने पूरे राज्य में जल्द बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर राज्य सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर रामधन बेदिया ने कहा कि बिजली व्यवस्था के लचर व्यवस्था के चलते लोगों का जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया। बच्चों का पठन-पाठन में असुविधा हो रही है। क्षेत्र के किसान भाइयों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि आये दिन बिजली विभाग की मनमानी से आमजन काफी परेशान है। अगर ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नही जब आम जनता सड़क पर उतर कर विरोद्ध प्रदर्शन करेंगे। विजली उपभोक्ता भले ही समय पर अपना बिजली बिल भूगतान कर रही। लेकिन लोगों को बिजली नही मिल रहा है, यह झारखंड वासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है। प्रदर्शन और घेराव में दिलीप महतो,आनन्द महतो, संजय तिर्की, आर्यन महतो, सरवन महली, विनोद महतो, लक्ष्मी नारायण महतो, सनी महतो और अमर महतो आदि शामिल थे।

You may also like

Leave a Comment

Soledad is the Best Newspaper and Magazine WordPress Theme with tons of options and demos ready to import. This theme is perfect for blogs and excellent for online stores, news, magazine or review sites.

Buy Soledad now!

u00a92022u00a0Soledad.u00a0All Right Reserved. Designed and Developed byu00a0Penci Design.