अंडों को भी किया जा रहा है नष्ट, राजकीय कुकुट प्रक्षेत्र के आसपास चला अभियान
बोकारो। जिला में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सरकार के एसओपी के तहत राजकीय कुकुट प्रक्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में आम लोगों के मुर्गियों को भी मारा जा रहा है और अंडों को भी नष्ट कर रहे है। जिला पशुपालन पदाधिकारी के अनुसार अभी तक हनुमान नगर, उकरीद और बागराइबेड़ा क्षेत्र में आम लोगों के घरों में पाले जाने वाले करीब 1000 से अधिक मुर्गी को मारा गया। जबकि 300 अंडों को नष्ट किया गया। पशुपालन विभाग की ओर से एक मुर्गी मारने के बाद 90 रुपये का मुआवजा उनके मालिक को दिया जा रहा है। उधर, राजकीय कुकुट पर क्षेत्र में लगभग 800 मुर्गियों के बर्ड फ्लू से मरने के बाद 108 मुर्गियों को मारा जा चुका है। वहीं लगभग 1100 अंडों को नष्ट किया गया। मुर्गियों को मारने के बाद गड्ढे में दफनाया जा रहा है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मनी ने बताया कि आसपास के इलाके में कोई पोल्ट्री फार्म नहीं है। लेकिन लोगों के घर मुर्गी और बत्तख पाले गए हैं, उन्हें मारने के लिए लोगों को समझाया बुझाया जा रहा है। जरीडीह प्रखंड के गायछंदा में 78 मुर्गियां मर गई थी। पशुपालन विभाग ने सैंपल ले कर लैब भेजा है। बुधवार तक रिपोर्ट आने की संभावना है। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी तो यहां भी मुर्गियों को मारा जाएगा।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!