लोग ऑफिस तो रोज जाते हैं. जाते हैं तो आराम से काम करते हैं. काम खत्म कर वापस आ जाते हैं. क्या कभी ऐसा सुना है कि कोई शख्स किसी की हत्या करने के बाद ऑफिस गया हो? शायद ही सुना हो. हमने तो नहीं सुना. लेकिन ऐसा हुआ है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की.
फिर काम पर गया. काम से लौटने के बाद पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया. पूरा घटनाक्रम है महाराष्ट्र का. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले की है. जहां एक व्यक्ति ने शुक्रवार, 24 फरवरी की सुबह अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. आरोपी युवक पालघर के नालासोपारा इलाके का रहने वाला है. युवक अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आराम से काम पर चला गया.
किसी को भी भनक नहीं लगी कि उसने किसी की हत्या की है. शाम को उसने खुद ही पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उसने पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक युवक को अपनी पत्नी पर शक था. इसकी वजह से ही उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि युवक अपनी पत्नी पर शक करता था. इसी कारण उसने ये कदम उठाया. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह कई एंगल से जांच कर रही है.
मध्य प्रदेश में शख्स ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पुलिस को रविवार, 12 मार्च को एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों के शव बरामद हुए थे. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक घटना नेपानगर थाना क्षेत्र के डाबली गांव की है. इस घटना को लेकर बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने पीटीआई को बताया कि शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. राहुल ने कहा कि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

