जामताड़ा के पूर्व सीओ हेमा प्रसाद व सीआई के खिलाफ एसीबी जांच के आदेश

By | November 24, 2022
Hemant Soren 1

मुख्यमंत्री ने दी जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामलें की जांच की स्वीकृति
रांची। भ्रस्टाचार के खिलाफ गंभीर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जामताड़ा के तत्कालीन सीओ हेमा प्रसाद, सीआई इस्माईल टूडू सहित अन्य के खिलाफ एसीबी जांच करने की अनुमति दे दी है। जमीन के अवैध खरीद बिक्री के आरोपी इन लोगों के खिलाफ सीएम ने एसीबी को निर्देश में कहा है कि आरोपी यदि फरार रहे तो उनके खिलाफ कुर्की जप्ती किया जाय। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, धनबाद आईआर संख्या-40/2017 (दुमका), दिनांक-30.11.2017 हेमा प्रसाद, तत्कालीन अंचलाधिकारी एवं अन्य के विरूद्ध जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना अन्तर्गत बुटकेरिया मौजा में अवैध रूप से जमीन की खरीद बिक्री किये जाने से संबंधित मिहिजाम थाना कांड संख्या-47/2016, दिनांक-17.06.2016, जो वर्त्तमान में अनुसंधान में है। सीएम ने इसे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया है। मामले में श्रीमती हेमा प्रसाद, तत्कालीन अंचलाधिकारी जामताड़ा, इस्माईल टुडू तत्कालीन अंचल निरीक्षक तथा अन्य के विरुद्ध पीई दर्ज करने की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। प्रतिवेदन के अनुसार, इस संबंध में जामताड़ा थाना में आईपीसी की धारा 420/406/409/468/471 एवं 120- बी के तहत कांड संख्या-47/16 दर्ज किया गया है। प्रतिवेदन से यह स्पष्ट होता है कि इस कांड में सभी नौ प्राथमिकी अभियुक्तों के विरुद्ध मामला सत्य पाते हुये अविलंब गिरफ्तार करने तथा फरार रहने की स्थिति में कुर्की जप्ती की कार्रवाई करने। उचित माध्यम से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त करने के लिए प्रतिवेदन समर्पित करने तथा पर्यवेक्षण में लंबित अन्य निर्देशों का अनुपालन करने का निदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *