प्रखंड कार्यालय के नाजिर शेखर पंडित को एसीबी की टीम ने घूस लेते पकड़ा
चक्रधरपुर। प्रखंड कार्यालय के नाजिर शेखर पंडित को एसीबी की टीम ने आज सुुबह चार हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जाता है कि नाजिर शेखर पंडित ने किसी काम को लेकर एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी। उस व्यक्ति ने इसकी सूचना एसीबी को दी थी। जिसके बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया। जिसमें रिश्वत की मांग की बात सही पायी गयी। इसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता के साथ आज सुबह चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय पहुंची। शिकायतकर्ता कार्यालय में जाकर जैसे ही नाजिर को 4000 रुपये रिश्वत दे रहे थे। उसी समय पहले से तैयार एसीबी की टीम उसे दबोच लिया। किससे घूस ली जा रही थी, एसीबी की टीम ने फिलहाल कुछ भी खुलासा नहीं किया है। अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। इधर प्रखंड कार्यालय के नाजिर के पकड़े जाने पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।