सगाई में लाल गाउन में दिखी आमिर खान की बेटी आयरा

by Aaditya HridayAaditya Hriday

इस इवेंट में आयरा खान रेड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही है सगाई समारोह में आमिर खान समेत पूरे परिवार ने शिरकत की

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने आज मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली है | सगाई के इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया | इस इवेंट में आयरा खान रेड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी | सगाई समारोह में आमिर खान समेत पूरे परिवार शामिल थे, सफेद रंग में पिता आमिर खान भी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं, सगाई समारोह में आयरा खान के पिता आमिर खान किरण राव आयरा के भाई जुनैद खान आजाद राव खान समेत पूरे परिवार मौजूद थे |

fujyfvikgg

आमिर खान का सफेद दाढ़ी वाला लुक सभी को हैरान कर रहा था बता दे कि लॉकडाउन के दौरान आयरा खान और नूपुर शेखर की दोस्ती हो गई थी तभी दोनों में प्यार हो गया था

607507 0927d5c3bdf12cfa27cde9c9d6c49eab44474

पिछले कुछ दिनों से दोनों काफी समय बिता रहे थे इसी साल सितंबर के महीने में आयरा खान को उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शेखर ने प्रपोज किया था ऐरा ने भी हां कर दी आयरा ने अपना वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है | अब दोनों ने शुक्रवार को मुंबई के एक होटल में सगाई को ऑफिशियल कर दिया है दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं |

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

Your Opinion on this News...

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More