वन विभाग ड्रोन कैमरा से हाथियों पर रख रहे है नजर, सुरक्षाकर्मी हुए तैनात
रामगढ़ की ओर से भड़क कर जयडीहा के रास्ते दो अलग अलग दल में पहुंचे हाथी
रांची। ओरमांझी प्रखंड के चकला पंचायत के सवैया टोली और कुटे पंचायत के रोला गांव में करीब 26 की संख्या में जंगली हाथी घुस आए हैं। ये हाथी भटक कर दो गुट में बट गए है। रोला में ज्यादा बच्चे हाथी हैं। जबकि सवैया में 16 हाथी हैं। इससे पूरे क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में है। सभी लोग अपने घरों में दुबके हुए है। सभी को डर सता रहा है कि कब हाथियों का झुंड उनके घरों की ओर रूख कर दे। ग्रामीणों ने बताया कि वृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे हाथियों का झुंड रामगढ़ से जयडीहा के रास्ते हुए ओरमांझी पहुंचे हैं। हाथियों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। वृहस्पतिवार की रात से ही वन विभाग के अधिकारी हाथियों की निगरानी कर रहे है। ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के लोगों द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। वन विभाग के कर्मचारी हाथियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का सहारा ले रहे है। वही हाथियों को देखने के लिए ग्रामीण की भी भीड़ जुट गई है। सभी लोग अपने अपने घरों के पास इकट्ठा होकर हाथियों के विचरण को देखने की कोशिश कर रहे है। अब हाथियों का झुंड कई खेतों में लगे सब्जी व धान को भी नष्ट कर चुके हैं। सवैया गांव के लोग पूरे दहशत में हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगली हाथी दिन में रास्ता तय नहीं करते हैं। बल्कि रात में चलते हैं। हाथियों का झुंड दो जगह बैठ जाने से हम लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात कर दी गई है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि शाम को हाथियों को जंगल की ओर भेजा जाएगा। इसके लिए पटाखे व मशाल तैयार कर लिया गया है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील किया है कि जंगली हाथियों को छेड़छाड़ नहीं करें। क्योंकि जंगली हाथियों के विदक जाने से जान माल की क्षति हो सकती है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!