दमन करना बंद नहीं हुई तो नगर निगम के समक्ष धरना देंगे और चाय बेचेंगे दुकानदार
रांची। नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर गरीब दुकानदारों को परेशान करने के विरोध में आज मोरहाबादी बंद रखा गया। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में मोरहाबादी में लगाने वाले ठेला, खोपचा और अन्य दुकानदारों ने आपात बैठक की। जिसकी अध्यक्षता मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रौशन ने की। बैठक में सर्वसम्मति से रांची नगर निगम द्वारा मोरहाबादी मैदान में चलाए जा रहे कार्रवाई के विरोध में 2 बजे तक मोरहाबादी बंद रखने का निर्णय लिया गया। मोरहाबादी दुकानदार संघ के आह्वान के बाद आधे घंटे में पूरे मोरहाबादी के करीब 200 दुकानें बंद हो गई। इसके बाद बापू वाटिका से दुकानदारों ने पूरे मोरहाबादी मैदान में घूम घूम कर बचे खुले हुए दुकानों को बंद कराया। इसके बाद जुलूस की सकल में सभी दुकानदार मोरहाबादी मैदान गेट नंबर 3 के पास पहुंचे और जुलूस सभा मे तब्दील हो गई। संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रौशन ने नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा मोरहाबादी में दमनात्मक कार्रवाई की गई तो यहां के दुकानदार रांची नगर निगम आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठेंगे एवं चाय बेचेंगे। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम की एंक्रोचमेंट टीम ने मोरहाबादी में जबरन दुकानदारों की कुर्सी, टेबल और गुमटी को उठाया और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। जिसके बाद दुकानदार नाराज हो गए और विरोध में उतर गए। दुकानदारों का कहना है कि भविष्य में यदि निगम के द्वारा दमनात्मक कार्रवाई हुई तो मोरहाबादी के दुकानदार एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य संरक्षक दीपक ओझा, नंदकिशोर सिंह चंदेल, नीतू सिंह, यश सिंह परमार, महेश शाह, वीरू सिंह, राजेंद्र मुंडा, लक्ष्मी साहू, अनिल साहू आकाश, विक्की ठाकुर सहित सैकड़ों दुकानदार शामिल थे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!