भतीने ने चाची के सिर में वार कर मार डाला
सपने में आती थी,मेरा गला दबाती थी
रांची। तमाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बारेडीह में 55 वर्षीय सरला देवी का भतीजा जय देव स्वासी ने कुहाड़ी के पीछे से सिर में वार कर दिया जिससे सरला देवी की मौत हो गयी।बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि आज सुबह में सरला देवी गोहाल से गोबर फेकने के लिए घर से निकली थी,वापस लौटने के दौरान पहले से घात लगा कर बैठा भतीजा जय देव ने उस पर हमला कर दिया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद तमाड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
और इसे भी पढ़े :- डॉक्टर के गलती की सजा, मासूम बच्चे और माँ को अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ी
पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार जयदेव ने बताया कि मेरी चाची मुझे सपनों में आती थी,और मेरा गला दबाती थी, उसने यह भी बताया कि कुछ दिनों से उसके पिता सिवेश्वर स्वांसी को पैर में तकलीफ हो गया था, जिसके लिए वह अपनी चाची सरला देवी को दोषी मानता था। इन्ही करणों से जय देव ने अपनी चाची सरला की हत्या कर दी।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!