अहले सुबह तोपचांची के मदैयडीह में घटी घटना, मृतक वाराणसी का रहने वाला
धनबाद। हावड़ा नई दिल्ली मार्ग एनएच-02 पर तोपचांची में आज अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। तोपचांची थाना क्षेत्र के मदैयडीह स्थित बांका पुल के पास ये हादसा हुआ है। बताया गया कि बांका पुल के पास तेज रफ्तार से आ रही कोयला लोड ट्रक संख्या एचआर 38 एबी 7028 एनएच पर रोड किनारे खड़ी लोहा लोड लदे ट्रक संख्या आरजे 01 जेई 2287 को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोयला लदा ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गयी और उसका ड्राइवर ट्रक में फंसा रहा गया। जोरदार चोट लगने की वजह से केबिन में फंसकर युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर शव निकालने की कोशिश की। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर निकाला गया। युवक की शिनाख्त विजय कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!