राँची।महिला ब्राउन शुगर कारोबारी ने कहा हर माह जाता है थाना को पैसा, क्यों गिरफ्तार कर रहे है। राजधानी राँची में सरेआम ब्राउन शुगर कारोबार हो रहा है।ऐसा नहीं है कि ये जानकारी थाना को इसकी नहीं है। एसएसपी कौशल किशोर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राँची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर को पकड़ा तो उसने सनसनीखेज खुलासा की है। ब्राउन शुगर कारोबार करने वाली महिला ने कहा हर महीने अपने नजदीकी थाना में टाइम से पैसा पहुंचा देते हैं। यह मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र का है।जब पुलिस की टीम ने कांटाटोली के नजदीक यूनि हाइट्स से एक ब्राउन शुगर करोबारी महिला को गिरफ्तार किया है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!