सरैयाहाट बाजार में महिला का उसके घर में ही लटकता मिला शव
दुमका। एक युवक ने मां की मौत के लिए पिता को जिम्मेवार ठहराते हुए गिरफ्तार कराया। मां की मौत की सूचना पर नानी के घर से पहुंचे युवक ने पुलिसकर्मियों के सामने ही पिता पर हत्या का आरोप लगाया। बाद में उसने पिता के खिलाफ एफआईआर करा दी। इस पर पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया। सरैयाहाट बाजार के शीतला मंदिर के निकट एक महिला का उसके घर में ही शव लटकता मिला। घटना के वक्त महिला का नाबालिग बेटा ऋषभ कुमार अपने नानी घर दुमका शहर गया था। जैसे ही उसे मां की मौत की सूचना मिली वह फौरन अपने गांव सरैयाहाट पहुंच गया। यहां ऋषभ ने घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों से चिल्लाते हुए कहा कि मेरे पिता सुरेंद्र प्रसाद ने ही मेरी मां की हत्या की है। और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया है। ऋषभ ने इस संबंध में अपने पिता के खिलाफ बयान देते हुए एफआईआर करा दी। ऋषभ ने पुलिस को बताया कि घर का खर्च देने को लेकर पिताजी हमेशा मां से झंझट और मारपीट करते थे। कुछ दिनों से पिताजी मेरे पढ़ाई का खर्च भी नहीं देते थे। इस कारण उसकी अपने मां से नोकझोंक होती थी। उसका कहना है कि उसके पिताजी ने ही उसकी मां को मार दिया है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बेटे के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा हो पाएगा कि मौत का क्या कारण है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बेटे के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित सुरेद्र प्रसाद साह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!