सरकारी नौकरी पाने के लिए IPL में KKR की टीम से खेल रहे इस खिलाड़ी ने दी फर्जी सर्टिफिकेट, पुलिस की तलाश जारी है

by Aaditya HridayAaditya Hriday
Published: Updated:
425bcbdf 3f3e 491d ab4e d9dba411b42b 780x470 1

New Delhi : IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) ने सैकड़ों खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी है. इसमें शामिल होनेवाले खिलाड़ियों को बेशुमार पैसों औऱ शोहरत मिल जाती है. वहीं कुछ खिलाड़ियों का क्रिकेट (Cricket) से फोकस हट जाता है तो मैदान पर उनका किया प्रदर्शन फ्रेंचाइजी मालिकों को रास नहीं आता और फिर उन्हें सलाम नमस्ते कर दिया जाता है.

ऐसा ही एक उदाहरण IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से खेल चुके एक खिलाड़ी का भी है, जो अब दर-दर भटक रहा है. उस पर फर्जीवाड़े का आरोप है. धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. और, कई धाराओं में पुलिस उसकी तलाश कर रही है

2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए भी IPL खेला

हम बात कर रहे हैं हरप्रीत सिंह भाटिया की, जो IPL 2010 में KKR की टीम का हिस्सा थे. फिर उसके बाद इन्होंने 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए भी IPL खेला. इन दो टीमों का हिस्सा बने हरप्रीत ने IPL में कुल 4 मैच खेले हैं और सिर्फ 10 की औसत से 20 रन बनाए हैं.

फर्जीवाड़े में बुरा फंसा क्रिकेटर, तलाश में पुलिस

खैर IPL से तो सुर्खियां नहीं मिली लेकिन अब इनका नाम चर्चा में है. वजह उनकी क्रिकेट नहीं बल्कि उनका किया फर्जीवाड़ा है. उन पर सरकारी नौकरी पाने के लिए जालसाजी का आरोप लगा है.
साल 2014 में हरप्रीत ने लेखपाल के पद के लिए बीकॉम की फर्जी मार्कशीट लगाई थी. अब जब अधिकारियों को उनकी मार्कशीट पर शक हुआ तो उन्होंने शक के आधार पर छानबीन शुरू की. फिर जो सच सामने आया उसके बाद तो होश ही उड़ गए.

नौकरी के लिए लगाई फर्जी मार्कशीट, कई धाराओं में केस दर्ज

हरप्रीत सिंह भाटिया ने सरकारी नौकरी के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का मार्कशीट लगाया था. लेकिन जब छानबीन शुरू हुई तो बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने बताया कि उसकी ओर से हरप्रीत के नाम का कोई मार्कशीट जारी नहीं किया गया है. बस फिर क्या था. मामला पुलिस का बन गया और हरप्रीत पर धारा 420, 468, 467, 469, 470 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया.

बाएं हाथ के बैटसमैन और ऑलराउंडर हरप्रीत सिंह भाटिया IPL में 4 मैच खेलने के अलावा छत्तीसगढ़ रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं. उन्होंने 70 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं 77 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 2500 से ज्यादा रन दर्ज हैं.

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

Your Opinion on this News...

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More