Ranchi : 1932 खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति की मांग को लेकर मंगलवार को जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रोम ने फिर अपनी ही सरकार को चुनौती दे दी है. जेएमएम विधायक ने कहा है कि अब तो हेमंत सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है, फिर भी उम्मीद रखे हुए हैं. झारखंड के आदिवासी मूलवासी के हित में अगर अपनी ही सरकार के खिलाफ नहीं बोलेंगे, तो कब बोलेंगे. लोग कहते हैं कि पार्टी से मुझे निकाल दिया जाएगा. मैं कहता हूं कि अगर किसी को दिक्कत है तो मुझे पार्टी से निकाल दें, देर करोगे तो पछताना पड़ेगा. लोबिन मंगलवार को पुराने विधानसभा में खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति की मांग को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे. बैठक में सभी जिलों के 3 से 4 प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!