
अमृतनीर और मिराकी इवेंट्स के तत्वाधान में राज्य का सबसे बड़ा फैशन शो सुपर मॉडल एंड डिज़ाइनर सर्च का सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले हरमू रोड स्थित द काव्स में आयोजित हुआ। जिसमें 18 सीनियर मॉडल, 8 जूनियर मॉडल, 10 डिज़ाइनर ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत जी शामिल हुए।

ज्यूरी पैनल में मृणाल पाठक, हीना कौसर, विकास सिंह राजपूत ने प्रतिभागियों को हर पैमाने पर परखा। फैशन कोरियोग्राफर सुमंगल नाग ने अलग थीम पर मॉडल्स को रैंप पर उतारा।
शो में सीनियर पुरुष केटेगरी में शिवांशु , फीमेल केटेगरी में ज्योत्सना विनर हुई।

कार्यक्रम के बारे में आयोजक चार्ली ने बताया कि इस बार कोलकाता, पटना, जमशेदपुर, हजारीबाग, रायपुर के मॉडल्स और डिज़ाइनरों ने हिस्सा लिया। फैशन शो में ट्राइब, ट्रेडिशनल, नियॉन एवम समर थीम पर मॉडल्स को तैयार किया गया था।

झारखंड में पहली बार ऐसे थीम पर किसी कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। आगे भी हमारी कोशिश होगी कि झारखंड वासियों को अंतराष्ट्रीय दर्जे का मंच प्रदान किया जाए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर आरिफ बट, पंकज कुमार, चार्ली,मेहुल प्रसाद, लुकस, एंडी , जाफर , प्रियंजलि प्रियांजलि, , निखिल, संदीपिका, विपिन , अहमद अली, करिश्मा,आदि शामिल है

Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!