गोड्डा। एक घर के मालिक को कही से पता चल कि उसके घर में नीचे जमीन में खजाना गड़ा है। वह खजाने को हासिल करने के लिए तरह-तरह का उपाय करने लगा। इसी क्रम में एक ओझा को बुलाकर घर के अंदर तंत्र-मंत्र साधना करा रहा था। अलौकिक शक्तियां जगाई जा रही थी ताकि पता चल सके कि किस स्थान पर खजाना है। खजाना की बात और तंत्र-मंत्र साधना की बात पूरे गांव में फैल गई। यहां तक तो ठीक था। लेकिन जैसे ही तंत्र-मंत्र साधना के दौरान नरबलि की बात ग्रामीणों तक पहुंची वह भड़क गए। हमला कर दिया। ओझा और यजमान की जमकर पिटाई की। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी गांव में रविवार की रात राधा दत्ता के घर में तंत्र-मंत्र साधना चल रही थी। इसी बीच नरबलि की अफवाह फैल गई। ग्रामीणों ने दत्ता के घर पर हमला कर दिया। यज्ञ करा रहे पुजारी की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बीच-बचाव के क्रम में यजमान राधा दत्ता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दरअसल घर के लोगों को आशंका थी कि जमीन के अंदर धन गड़ा है। इसलिए बाहर से ओझा बुला कर पूजा करा रहे थे। इसी बीच किसी ने अफवाह उड़ा दी कि वहां तीन लोगों को नरबलि दी जाएगी। सदर एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने बताया कि दो व्यक्ति घायल हुए हैं। अफवाह फैलने के कारण ऐसा हुआ। गांव के कुछ चिन्हित लोगों को थाना बुलाकर पुलिस पूछताछ की जा रही है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!