जाम में फँसे CM Hemant देखें तस्वीरें…

by Aaditya HridayAaditya Hriday
Published: Updated:

राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई

रेंगते हुए निकले झारखंड के मुख्यमंत्री

सीएम सिक्योरिटी ने पैदल चलकर पार किया रास्ता

Aamir/ राँची। राजधानी में अक्सर भीषण जाम लग जाता है। इस जाम में अक्सर आम और ख़ास लोग फँस कर रंगते नज़र आते हैं। आज तक राजधानी में जाम की समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। गुरुवार को राजधानी के हरमू बाइपास रोड पर लगे भीषण जाम में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फंस गए। CM सिक्योरिटी में लगे जवानों ने किसी तरह रास्ता बनाकर मुख्यमंत्री को जाम से बाहर निकाला।

524e6218 e9ba 4313 806f 47a2866f1bdc

दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन कर लौट रहे थे CM

दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हरमू बाजार स्थित पंचमुखी दुर्गा पूजा के पंडाल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। उद्घाटन कर अपने आवास लौट रहे मुख्यमंत्री अचानक जाम में फंस गए। जिसके बाद मिनटों जाम का सामना करना पड़ा।

d95d76de 503c 4fe0 8008 71a374691cf6

सीएम के सामने ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खुल गई। सीएम जब जाम में फंसे तो वो भी परेशान हो उठे और अपनी गाड़ी से मौजूद सुरक्षाकर्मियों को जाम छुड़ाने के लिए बाहर भेजा। दूसरी गाड़ियों को साइड कराया जैसे-तैसे सीएम के कारकेड को पार करवाया गया।

630c6c5b b86e 451d 8e74 518dd6eac0f6 1

Have any thoughts?

Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!

Your Opinion on this News...

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More