साहेबगंज। मुख्य सचिव के आदेश पर शनिवार की सुबह पूरे राज्य में अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ एक साथ छापेमारी शुरू हुई। सभी जिलों में वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की गई है।
साहिबगंज जिले में छापेमारी के लिए 10 टीम का गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह में सभी अधिकारियों को बुलाया गया और उन्हें अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र में जाकर जांच पड़ताल को कहा गया। इसका नोडल पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार को बनाया गया है।
उपायुक्त रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी स्वयं निकले हुए हैं। दोनों ने बोरियो में एक क्रशर प्लांट की जांच की। हालांकि, वह बंद मिला। इसके बाद दोनों अधिकारी बरहेट की ओर निकल गए। डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में बोरियो के क्रशरों की जांच पड़ताल की जा ही है।
इनके अलावा, अपर समाहर्ता डॉ. विनय मिश्रा भी बरहेट की ओर निकले हैं। सड़क पर चलनेवाले खनिज लदे वाहनों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग ने ओवरलोड एक ट्रक को जब्त भी किया है।
बता दें कि ईडी जिले में एक हजार करोड़ के अवैध खनन घोटाले की जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में कुछ लोग जेल में भी हैं। पांच अप्रैल 2023 को ईडी ने यहां की कुछ पत्थर खदानों में छापेमारी की थी और अवैध खनन पकड़ा था।
ईडी ने अपनी रिपोर्ट डीसी और एसपी के साथ-साथ डीजीपी को भी दी थी। संभव है इसी रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई हो रही हो। फिलहाल, सभी अधिकारी जांच पड़ताल में व्यस्त हैं। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। क्रशर प्लांटों और पत्थर खदानों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं जांच टीम यह भी देख रही है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!