चाईबासा में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद

by Vidya
सारंडा में आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद, सर्च अभियान तेज

📌 गांडीव लाइव डेस्क:

झारखंड के चाईबासा जिले के सारंडा जंगल में शुक्रवार शाम को नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ हेड कांस्टेबिल महेंद्र लश्कर शहीद हो गए हैं। इस हमले में शुक्रवार को हुए दूसरे विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे।

घटनास्थल पर स्थिति

बीहड़ जराईकेला के समठा क्षेत्र में हुए आईईडी विस्फोट में कुल तीन जवान घायल हुए थे, जिनमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर को राउरकेला अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर और एसआई रामचंद्र गोगई को भी उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया था।

महेंद्र लश्कर का निधन

दुखद समाचार ये है कि शनिवार सुबह लगभग महेंद्र लश्कर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महेंद्र लश्कर असम के निवासी थे और उनकी शहादत के बारे में पुलिस प्रशासन ने जानकारी दी है।

नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्यवाही

जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल सारंडा के जराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर केके मिश्रा घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने मौके पर पहुँचकर सहायता दी।

अतिरिक्त विस्फोट की खबरें

एक और जगह लैंडमाइन ब्लास्ट की घटना सामने आई है, जिसमें नक्सलियों ने पुलिया को उड़ा दिया। हालांकि, इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

सुरक्षा बलों की तत्परता

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान में लगे हुए थे जब नक्सलियों ने विस्फोट किया। घायल जवान का उपचार जारी है।

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More