लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहाँ एक महिला ने अपने बुजुर्ग ससुर नसरुद्दीन पर खुद के साथ गंदी हरकतें करने का इल्जाम लगाया है। महिला के पति दानिश पर भी अपने अब्बू की करतूत को नज़रअंदाज़ करने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर के छानबीन शुरू कर दी है। बुधवार (1 मार्च 2023) को दर्ज इस FIR में कुल 6 लोगों को नामजद किया गया हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, मामला सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमालपुर इलाके का है। यहाँ एक महिला ने पुलिस में अपने शौहर, ससुर के साथ सास और ननदों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि उनका निकाह 17 अगस्त 2020 को दानिश से हुआ था। इस निकाह में पीड़िता के अब्बा ने करीब 15 लाख रुपए खर्च किए गए। ससुराल पहुँचने के बाद महिला के ससुर नसरुद्दीन उस पर गंदी नज़र रखने लगे। जब वह नसरुद्दीन की करतूत का विरोध करती, तो उसे मारा पीटा जाता। शिकायत में आगे बताया गया है कि ससुर की शिकायत पति दानिश से करने का भी कोई मतलब नहीं निकला। उल्टे पति दानिश भी अपनी बीवी पर अपने अब्बू के साथ गंदा काम करने का दबाव डालने लगा।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!