Table of Contents
पेट्रोल फेंककर भागा आरोपी, लोगों ने पकड़ने की की कोशिश
रांची: झारखंड की राजधानी में शनिवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात सामने आई। कांके और रातू थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके में एक मनचले युवक ने एक युवती के चेहरे पर पेट्रोल फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना इलाके के एक चौक पर हुई, जहां आस-पास के लोग कुछ समझ पाते, आरोपी भाग निकला।
पहले फैली एसिड अटैक की अफवाह, अस्पताल में सामने आई सच्चाई
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआत में अफवाह उड़ी कि लड़की पर एसिड फेंका गया है, जिससे लोग दहशत में आ गए। घायल युवती को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां शहर की प्रसिद्ध स्किन विशेषज्ञ डॉ भारती कच्छप ने उसका इलाज किया।
डॉक्टर ने बताया – सिर्फ ऊपरी स्किन लेयर डैमेज
डॉ भारती कच्छप ने स्पष्ट किया कि युवती के चेहरे पर एसिड नहीं, पेट्रोल फेंका गया था। उन्होंने बताया कि इंसानी स्किन के पांच लेयर होते हैं, जिनमें से सबसे ऊपरी लेयर को हल्का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि 1-2 दिन में लड़की पूरी तरह ठीक हो जाएगी और उसकी आंखें पूरी तरह सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताई नाराज़गी, दिया सख्त निर्देश
इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुस्से में रांची पुलिस को आदेश दिया कि हमलावर किसी भी कीमत पर बचना नहीं चाहिए। उन्होंने साथ ही स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को निर्देश दिया कि युवती को हर संभव बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।
पुलिस जुटी छापेमारी में, आरोपी की तलाश जारी
मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही रांची पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस संदिग्ध की पहचान में जुटी है और उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश भी हो रही है।
युवती की हालत स्थिर, जल्द होगी पूरी तरह ठीक
डॉक्टरों के अनुसार युवती को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह घर पर आराम कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवती कल तक पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी। इस मामले में CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!