एलआईसी ऑफिस के समक्ष पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
रामगढ़। गोला रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के सामने से अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों रुपये लूट लिये। मिली जानकारी के मुताबिक अपराधी बाइक से आए थे। एलआईसी आफिस का कर्मचारी गार्ड के साथ लगभग 2900000 रुपए लेकर कैश वैन में डिपॉजिट करने जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया।
सिक्योरिटी गार्ड के पैर में मारी गोली
सिक्योरिटी गार्ड के पैर में गोली मारते हुए कैश भरा बॉक्स लूट कर वहां से फरार हो गए। इस दौरान अपराधी हवाई फायरिंग भी कर रहे थे, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। बताया जाता है कि अपराधी पांच की संख्या दो बाइक से आये थे।