Home » रोजगार देने की मांग को लेकर मजदूरों ने आइसीसी कारखाना गेट किया जाम

रोजगार देने की मांग को लेकर मजदूरों ने आइसीसी कारखाना गेट किया जाम

by Aaditya Hriday

जमशेदपुर। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड(एचसीएल) की इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी ) इकाई में कारखाना शुरू कर मजदूरों को रोजगार देने की मांग पर आज सुबह 6 बजे से ही ठेका श्रमिकों ने गेट को जाम कर दिया। पारंपरिक हथियार तीर धनुष लेकर मजदूर कारखाना गेट के आगे बैठ गए। मजदूरों ने प्रबंधन से कारखाना को अविलंब शुरू कर रोजगार देने की मांग की। पिछले लगभग 2 वर्षो से आईसीसी कारखाना में उत्पादन बंद है। इसके कारण ठेका श्रमिक बेरोजगार हो गए। एचसीएल-आईसीसी बचाओ संगठन के बैनर तले मजदूर कारखाना गेट के समीप धरना देकर आंदोलनरत थे। बुधवार को आंदोलनरत मजदूरों संग प्रबंधन की त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इसमें मजदूरों की बात नही बनी। इसके बाद मजदूरों ने अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। आज सुबह से मजदूर कारखाना गेट पर पहुंचे। मुख्य गेट के अलावे कारखाना के अंदर जाने वाले सभी गेटों के आगे ठेका श्रमिक खड़े हो गए। मजदूरों के गेट जाम के कारण सुबह की शिफ्ट में काम पर जाने वाले स्थायी मजदूर अंदर नही जा सके। सुबह दिन चढ़ते ही आंदोलन स्थल पर मजदूरों की संख्या बढ़ने लगी। मजदूर आंदोलन के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचते गए। आंदोलन में मजदूरों के परिवार की महिलाओं ने पहुंचकर समर्थन दिया। ईधर मुख्य गेट पर धरना की खबर से प्रबंधन के अधिकारी भी सकते में आ गए है। मजदूरों के आंदोलन को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप टोप्पो सुबह कारखाना गेट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सुबह से ही मउभण्डार टीओपी प्रभारी सोनू कुमार, एसआई श्रीकांत कुमार व एएसआई असगर अली दल बल के साथ कारखाना गेट पर मुस्तेद रहे। घाटशिला थाना से अतिरिक्त पुलिस बल के जवान मंगाए गए है। एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement 1
Advertisement Popup
Advertisement
Advertisement

You may also like

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More